साउथ इंडियन लुक में वाराणसी पहुंचे PM मोदी
By : hashtagu, Last Updated : November 19, 2022 | 3:01 pm
मोदी शर्ट-लुंगी पहने हैं और गमछा भी लिए हैं। यहां उनका स्वागत वणक्कम काशी और हर हर महादेव के जयघोष से हुआ। इसके बाद वह BHU स्थित हेलीपैड पहुंचे। वह यहां BHU के एंफीथिएटर ग्राउंड में एक महीने तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन किया।
काशी और तमिलनाडु के रिश्ते, श्रद्धा और संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। मोदी तमिलनाडु के मठ-मंदिरों के 9 आधीनम् (शैव महंत) को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
मोदी यहां तमिलनाडु से आए छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे और तमिल में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल समेत काशी-तमिल संस्कृति पर आधारित किताबों का विमोचन करेंगे। एंफीथिएटर ग्राउंड में ही PM काशी के अलावा तमिलनाडु और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 10 हजार से ज्यादा लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi lands in Varanasi, Uttar Pradesh for the ‘Kashi Tamil Sangamam’. pic.twitter.com/oe1ibvi9V6
— ANI (@ANI) November 19, 2022
Kashi Tamil Sangamam is a unique programme. It gives a special opportunity to celebrate and reaffirm our deep rooted bonds. pic.twitter.com/IqrRWRGtIn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2022