पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय, BJP सीईसी बैठक में तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं।

  • Written By:
  • Updated On - October 20, 2023 / 11:04 PM IST

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Central Election Committee meeting) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के साथ ही पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पिछले दो दिनों के दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने तेलंगाना और राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर सीट वाइज उम्मीदवारों के नाम और जीतने की संभावना पर विचार विमर्श किया।