भारत-कतर के प्रगाढ़ रिश्तों का सबूत पीएम मोदी का VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : February 15, 2024 | 7:26 pm
- वीडियो में पीएम मोदी के कतर पहुंचने पर शानदार स्वागत को दिखाया गया है। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय से उनकी मुलाकात, दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी संग द्विपक्षीय वार्ता समेत कुछ शानदार अनुभव उन्होंने सबके साथ शेयर किए हैं।
- पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”मेरी इस यात्रा से भारत-कतर मित्रता में नए आयाम जुड़े हैं। भारत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है। मैं कतर सरकार और वहां के लोगों की खास मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद देता हूं।”
- पीएम मोदी का कतर दौरा इस लिहाज से भी खास है कि हाल ही में केंद्र सरकार की सफल विदेशी कूटनीति के बाद कतर की जेल में कैद 8 पूर्व नौसेना के अधिकारियों को छोड़ा गया था, जिसमें 7 स्वदेश आ चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। जहां उन्होंने भारत-यूएई की दोस्ती के बारे में बताया था।
#WATCH | Prime Minister @narendramodi and President of #UAE Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, share a hug.
PM Modi was also accorded Guard of Honour upon his arrival
Track LIVE updates here: https://t.co/ZaMXSJxFAC pic.twitter.com/oTEuQhpWwL
— Hindustan Times (@htTweets) February 13, 2024
यह भी पढ़ें : दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव पर होगी अहम चर्चा