शाहरुख से हाथ मिलाया, अब तक हाथ नहीं धोया

By : dineshakula, Last Updated : September 24, 2025 | 9:59 pm

नई दिल्ली: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को ‘जवान’ फिल्म के लिए उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। इसी खास मौके पर ओडिया और हिंदी टीवी की एक्ट्रेस और इस साल की जूरी सदस्य, प्रकृति मिश्रा ने शाहरुख से मुलाकात के अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prakruti Mishra (@prakrutimishra)

प्रकृति मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे खास हैंडशेक था। उन्होंने कहा, “जब मुझे 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए केंद्रीय पैनल की जूरी में चुना गया, तब नहीं पता था कि मैं उन 11 लोगों में शामिल हो जाऊंगी, जिनकी वजह से शाहरुख सर को उनका पहला और बहुप्रतीक्षित नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।”

उन्होंने लिखा, “यह जीत मेरे लिए व्यक्तिगत लगती है क्योंकि यह हर भारतीय कलाकार को सपना देखने, मेहनत करने और जीतने की उम्मीद देती है। शाहरुख सर, आपकी विनम्रता, मेहनत और शालीनता हमें प्रेरित करती है। पी.एस.: मैंने अब तक हाथ नहीं धोया, क्योंकि यह मेरे जीवन का सबसे खास हैंडशेक था।”

शाहरुख खान को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। 33 साल के फिल्मी करियर में यह उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था, जिसमें बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों को मुख्यधारा के सिनेमा के अंदाज में दिखाया गया है।