ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को द बॉस कहकर पुकारा
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2023 | 3:57 pm
पीएम मोदी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है, ये ऑस्ट्रेलिया के पीएम का भाषण दिखाता है. इसी वर्ष मैंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का अहमदाबाद में भारत की धरती पर स्वागत किया था.
पीएम मोदी ने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का सबसे बड़ा आधार साझा विश्वास और साझा सम्मान है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस संबंध की ताकत आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा नागरिक हैं.
उन्होंने ने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भौगोलिक दूरी जरूर है, लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है. योग हमें जोड़ता है, क्रिकेट से तो हम ना जाने कब से जुड़े हुए हैं लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, हैरिस पार्क में चटका की चाय और जयपुर की जलेबी का कोई जोड़ ही नहीं है, वहां कभी मेरे मित्र ऑस्ट्रेलिया के पीएम को भी जरूर लें जाइएगा. जब खाने और चाट की बात चली है तो लखनऊ का नाम स्वाभाविक है, मैंने सुना है कि सिडनी के पास लखनऊ नाम की भी जगह है.
#WATCH | "The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss," says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023