अमृतसर, पंजाब: अमृतसर के एक छोटे से गांव में रहने वाले आठ साल के अभिजोत सिंह (Avijot SIngh) का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया। अभिजोत ने नेफ्रोटिक सिंड्रोम नाम की बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष किया। यह मामला उस समय सामने आया जब पंजाब में आई बाढ़ के दौरान एनडीटीवी ने एक कैंपेन चलाया ताकि इस बच्चे को जरूरी इलाज मिल सके।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया के ज़रिए अभिजोत के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “अभिजोत तुम्हारी बहुत याद आएगी। छोटे फरिश्ते रेस्ट इन पीस। चिंता मत करो, तुम्हारे माता-पिता का ख्याल रखूंगा।”
अभिजोत को हर दो महीने में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता था। एक बार का इलाज और यात्रा मिलाकर लगभग 45 हजार रुपये का खर्च आता था। उसका परिवार अमृतसर के एक गांव में खेती पर निर्भर था, लेकिन हाल ही में आई बाढ़ में उनकी फसल और खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए, जिससे परिवार की आमदनी का एकमात्र सहारा खत्म हो गया।
गांव के लोगों के अनुसार बाढ़ के समय हालात इतने खराब थे कि दवाइयों और रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए भी पानी में तैरकर जाना पड़ता था। अभिजोत के पिता जसबीर सिंह ने बताया था कि उसके दोनों गुर्दे खराब हो चुके थे और उसे 18 साल की उम्र तक लगातार इलाज की ज़रूरत थी। डॉक्टरों को उम्मीद थी कि सही इलाज मिलने पर वह पूरी तरह ठीक हो सकता था और सामान्य जीवन जी सकता था।
इस मुश्किल समय में अभिनेता सोनू सूद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिवार की आर्थिक मदद की थी। सोनू सूद खुद अभिजोत और उसके परिवार से मिलने भी पहुंचे थे।
Will miss you Avijot💔
RIP Little angel.
Don’t worry will take care of your parents. 🙏 pic.twitter.com/pYqkRGtBGD— sonu sood (@SonuSood) September 24, 2025