दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए राहुल

सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi)  शुक्रवार को संसद परिसर स्थित पार्टी कार्यालय

  • Written By:
  • Updated On - March 24, 2023 / 12:13 PM IST

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi)  शुक्रवार को संसद परिसर स्थित पार्टी कार्यालय (office party)  में सांसदों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की सजा के बाद रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को अपनी संचालन समिति के सदस्यों, वरिष्ठ नेताओं, राज्य प्रमुखों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है।

पार्टी ने सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर मेगा विरोध प्रदर्शन की योजना भी बनाई है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है, इसके बाद सांसद विजय चौक तक मार्च करेंगे.

शाम को, सभी प्रदेशों के कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाने के लिए बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय भी मांगा है।