राहुल गांधी ने वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता गुयेन फू ट्रोंग को दी श्रद्धांजलि

By : hashtagu, Last Updated : July 26, 2024 | 10:31 pm

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वियतनाम दूतावास का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को श्रद्धांजलि (Tribute to Nguyen Phu Trong)अर्पित की, जिनका इसी महीने हनोई में 19 जुलाई को निधन हो गया था।

इस दौरान राहुल गांधी ने भारत में वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई से मुलाकात की। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वियतनाम की राजधानी हनोई में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गुयेन फू ट्रोंग का 19 जुलाई को हनोई में निधन हो गया था। डोभाल ने वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह तथा शोक संतप्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से भारत की ओर से अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की।

गुयेन फु ट्रोंग ने भारत-वियतनामी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।