संसद पहुंचते ही राहुल गांधी का जोरदार स्वागत! ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है… VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : August 7, 2023 | 1:28 pm

नई दिल्ली। राहुल गांधी संसद की सदस्यता की बहाली (Restoration of Rahul Gandhi’s membership of Parliament) के बाद आज संसद के परिसर में पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत (Warm Welcome) किया है। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने उन्होंने जोरदार स्वागत किया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है। लोक सभा सचिवालय ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है।

आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, लोक सभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना