संसद पहुंचते ही राहुल गांधी का जोरदार स्वागत! ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है… VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : August 7, 2023 | 1:28 pm
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है। लोक सभा सचिवालय ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है।
आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।
संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद जननायक @RahulGandhi जी संसद पहुंचे।
संसद पहुंचते ही उन्होंने परिसर में लगी गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।
ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है।
असत्य के खिलाफ सत्य की जीत है।
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। pic.twitter.com/VAsjOswxq7— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) August 7, 2023
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, लोक सभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना