Railway: सर्द मौसम और घने कोहरे के चलते रेलवे ने की 315 ट्रेनें रद्द
By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2023 | 12:48 pm
रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है।
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल ट्रेनें शामिल हैं।
इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।