Paush Purnima 2023: है पौष पूर्णिमा व्रत, नोट करें पूजा का शुभ समय

By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2023 | 12:44 pm

हिंदू धर्म (Hindu) में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है और हर माह की अंतिम तिथि पूर्णिमा (purnima) होती है. इसके बाद नया माह शुरू होता है. आज यानि 6 जनवरी 2023 को पौष माह की पूर्णिमा तिथि है और इस दिन व्रत करने की परंपरा है. पूर्णिमा व्रत में चंद्रमा का खास महत्व होता है क्योंकि इस दिन चंद्रमा को देखकर व्रत खोला जाता है. पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा पूर्ण आकार में आता है. आइए जानते हैं आज पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

पौष पूर्णिमा का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का खास महत्व होता है. कहते हैं इस दिन विधि-विधान से पूजन करने और व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष पूर्णिमा के दिन श्रीहरि का पूजन होता है और इस दिन दान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है.

पौष पूर्णिमा 2023 शुभ मुहूर्त

पौष पूर्णिमा आज यानि 6 जनवरी को रात 2 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो गई है और 7 जनवरी को सुबह 4 बजकर 37 मिनट पर इसका समापन होगा. आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा जो कि पूजा के लिए शुभ है. इस मुहूर्त में पूजा करने से सभी कार्य सफल होते हैं.

पौष पूर्णिमा ​पूजन विधि

पौष पूर्णिमा तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें और फिर स्वच्छ वस्त्र पहनें. इसके बाद हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना भी शुभ माना जाता है और स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित किया जाता है. यदि पवित्र नदियों में स्नान करना संभव न हो तो घर में नहाते समय पानी में कुछ बूंदे गंगाजल की मिलाएं. इस दिन भगवान श्रीहरि का पूजन किया जाता है. पूजन के बाद व्रत कथा पढ़नी चाहिए और फिर दान करना भी शुभ माना जाता है. पौष पूर्णिमा के दिन तिल, गुड़, कंबल और कपड़े दान करने से शुभ फल मिलता है.