नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में पेश किए जा रहे केंद्रीय बजट (Central Budget) 2023-24 से भारतीय रेलवे को बड़ी मजबूती मिली है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय मिलेगा, जो अब तक का सबसे अधिक है। ये नई वंदे भारत ट्रेनों, रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण और अन्य सहित प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा।
रेलवे द्वारा अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने की संभावना है। मंगलवार को जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, भारतीय रेलवे ने बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में प्रभावशाली वृद्धि देखी है।
सर्वेक्षण के अनुसार, 2014 के बाद से बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय में जबरदस्त वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 23 में 2.5 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स (बजट अनुमान) के साथ पिछले चार वर्षों में इसमें लगातार वृद्धि देखी गई है, जो कि पिछले चार वर्षों की तुलना में लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्तीय वर्ष (12 दिसंबर, 2022 तक) के दौरान, भारतीय रेलवे ने पहले ही 2022 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) पूरा कर लिया है, जिसमें 109 टीकेएम नई लाइन, 102 टीकेएम गेज परिवर्तन और 1,811 टीकेएम मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाएं शामिल हैं।