रांची, 22 नवंबर (आईएएनएस)। ईडी समन (ED summons) पर साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम (Superintendent of Police Naushad Alam) बुधवार को उपस्थित नहीं हुए। उन पर एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन एवं मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी के गवाह पर दबाव डालने और ईडी के अफसरों को फंसाने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है।
उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार को उपस्थित होने का समन भेजा गया था। नौशाद आलम ने ईडी को पत्र भेजकर दूसरी तारीख मांगी है। आईपीएस आलम ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने ईडी की ओर से भेजे गए समन पर पुलिस मुख्यालय से सुझाव मांगा है। उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाये और पूछताछ के लिए दूसरी तिथि निर्धारित की जाए।
एसपी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा को भड़काया और उसे कानूनी सलाह के लिए एयर टिकट की व्यवस्था कर उसे भिजवाया। ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि वे ईडी के अफसरों को एससी-एसटी केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे।
नौशाद आलम के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने से लेकर अवैध बालू तस्करी से संबंधित भी डेढ़ दर्जन शिकायतें भी ईडी को मिली हैं। इन सभी बिंदुओं पर उनसे पूछताछ होने वाली थी। नौशाद आलम भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अफसर हैं।