नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना दिवस (Foundation Day of Agricultural Research Council) के मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनसभा में आए लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कृषि और कृषकों का हित हमारे सरकार की प्राथमिकता है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं स्वयं किसान हूं और आज भी खेती करता हूं। मैं पूरे देश के किसानों से कहना चाहता हूं कि हमारे यहां खेती के जोत अमेरिका जैसे नहीं हैं, बल्कि बहुत छोटे-छोटे होते हैं। हमारे यहां सीमांत किसान हैं। हमारे यहां बहुत छोटे-छोटे किसान हैं। हमें मॉडल फॉर्म बनाने की कोशिश करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “आज भी देश की आधी आबादी कृषि पर आश्रित है। आप समझिए कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा है। कृषि मंत्री के रूप में मैं मानता हूं कि किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की सेवा जैसी है और यही भाव हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया और मैं आज मध्य प्रदेश से अर्जित हुए अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि हम आज पहले से कई गुना बेहतर स्थिति में हैं।”