पश्चिमी दिल्ली में दीवारों पर लिखे खालिस्तान से संबंधित नारे, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 19, 2023 | 10:57 pm

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के इलाकों में गुरुवार को दीवारों पर बने ‘खालिस्तान (Khalistan) से संबंधित भित्तिचित्र’ (हाथ से बने चित्रों) को हटा दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह-सुबह, विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी और पश्चिमी दिल्ली के अन्य हिस्सों में खालिस्तान जिंदाबाद और रेफरेंडम 2020 जैसे आपत्तिजनक नारे हाथ से लिखे दिखाई दिए। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दीवारों को साफ कराया।

पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, ”सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट धारा 154 बी और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।” सूत्रों ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक प्रतिबंधित संगठन है, इसलिए यह खुद को उजागर करने की कोशिश कर रहा है और खबरों में बने रहना चाहता है।