पंजाब में आप सरकार चुनौतियों से निपटने में असमर्थ दिख रही : राहुल गांधी
By : brijeshtiwari, Last Updated : January 19, 2023 | 11:01 pm
उन्होंने कहा, पंजाब के लोग भी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते हुए कई किसानों ने अपनी जान भी दे दी। हालांकि, संकट जारी है। आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण महत्वाकांक्षी युवाओं के पास शायद ही कोई अवसर है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सेना और सार्वजनिक क्षेत्र में अवसर कम हो रहे हैं, और अग्निवीर जैसी नीतियां सेना को कमजोर करेंगी और युवाओं को नौकरी की सुरक्षा से वंचित करेंगी।
नोटबंदी और जीएसटी ने पंजाब के औद्योगिक शहरों के छोटे और मध्यम व्यवसायों को संकट में डाल दिया है। बेरोजगारी का सामना करते हुए पंजाब के कई युवा विदेश में अवसरों की तलाश करते हैं, और कई अन्य दुखद रूप से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का संदेश प्रेम और समानता का है, जो गुरु नानक देव ने दुनिया को सिखाया है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति की मेहनत का सम्मान और समर्थन हो।