झारखंड में स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए राजभवन के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन
By : hashtagu, Last Updated : February 17, 2024 | 9:19 pm
- प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आयोग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। पेपर लीक कांड में कई बड़े अफसरों की संलिप्तता है। एसआईटी जांच के नाम पर सरकार सिर्फ खानापूर्ती कर रही है। बड़े स्तर पर साजिश के खुलासे के लिए सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच कराई जाए। इस मांग को लेकर राजभवन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
- झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन इसका पेपर परीक्षा के पहले लीक हो गया था। इसके बाद कमीशन ने सभी पेपर की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन लोगों को हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएससी-सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व ओम वर्मा, विशाल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ धाम में कैमरा की अनुमति नहीं मिलने के कांग्रेस के आरोप को मंदिर प्रशासन ने किया खारिज