तमिलनाडु की अदालत सेंथिल बालाजी की बेल याचिका पर करेगी सुनवाई

By : hashtagu, Last Updated : June 15, 2023 | 12:40 pm

चेन्नई, 15 जून (आईएएनएस)| तमिलनाडु के बिजली (Tamilnadu Electricity), मद्यनिषेध और आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत अर्जी (Senthil Balaji’s bail application) पर चेन्नई सत्र अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी। ईडी ने बालाजी को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। सत्र अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस. अल्ली बेल पेटिशन पर सुनवाई करेंगे। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय ने बालाजी को 28 जून तक दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मंत्री को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत में अर्जी लगाई है।ईडी के उप निदेशक, कार्तिक देसरी, जो जांच अधिकारी हैं, ने आगे की पूछताछ के लिए सेंथिल बालाजी को अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत में याचिका लगाई है।

मंत्री को ओमंदुरार सरकारी अस्पताल से कावेरी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए एक अन्य आवेदन पर भी अदालत सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : उत्तरपुस्तिका जांचने में लापरवाही में 65 लेक्चरर ब्लैकलिस्टेड!, जारी सूची देखें