वाराणसी, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी (Baba Vishwanath’s city Varanasi) की भव्यता और दिव्यता अतुलनीय है। योगी सरकार काशी में एक बार फिर ‘टेंट सिटी’ (Tent city) बसाने की योजना बना रही है।
पर्यटन विभाग भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ और बाबतपुर के करीब इसे बनाने का प्लान तैयार कर रहा है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार रावत ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि होटल इंड्रस्टी के प्रोत्साहन के लिए कई कैटगरी में नए होटल आ रहे हैं। जिसमें बजट होटल और फाइव स्टार होटल शामिल हैं। कई लोगों ने इसका पंजीकरण कराया है। इसी को देखते हुए लोगों ने टेंट सिटी का प्रस्ताव भी रखा है। आने वाले 2 से 3 महीने में इस पर काम होगा।
उन्होंने कहा कि इन सभी प्रस्तावों को लेकर पर्यटन विभाग के मुख्यालय में बैठक की जाएगी। आने वाले दिनों में काशीवासी धार्मिक आनंद के साथ-साथ एडवेंचर का भी लुत्फ उठा पाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी देव दिवाली तक सभी प्रपोजल फाइनल शेप में आ जाए।
यह भी पढ़ें : अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, हुई जमींदोज
यह भी पढ़ें : अयोध्या दुष्कर्म मामले में सियासत गरमाई, अखिलेश ने की डीएनए टेस्ट की मांग, माया ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : पटना: प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को दी ताकत, राहुल गांधी उससे भयभीत : भाजपा