जयपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के दिग्गज नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को अपने सहयोगियों के बारे में सोच-समझकर बात करने की सलाह दी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया, थरूर से गहलोत द्वारा सचिन पायलट को ‘देशद्रोही’, ‘निक्कमा’, ‘नकारा’ और ‘कोरोना’ कहने के बारे में सवाल पूछा गया था।
थरूर ने कहा- जब हम अपने साथियों के बारे में बात कर रहे हों तो हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए। मैंने अपने विरोधियों के लिए भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मैं 14 साल से राजनीति में हूं, लेकिन मैंने किसी के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। मैं राजनीति में कीचड़ कुश्ती नहीं करना चाहता।
कांग्रेस सांसद ने कहा- मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि अपने ही भाई-बहनों के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना अच्छा नहीं है। हमें अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें व्यक्त करने के अन्य तरीके भी हैं। हमें पार्टी में एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए। पिछले साल नवंबर में, गहलोत ने राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश में विद्रोह करने के लिए पायलट को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा था।