कोच्चि, 3 अगस्त (आईएएनएस)। तीन दिनों में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक और उड़ान में खराबी आने की सूचना मिली है। 170 यात्रियों के साथ विमान ने केरल के कोच्चि हवाई अड्डे से शारजाह के लिए उड़ान भरी, लेकिन 45 मिनट बाद वापस लौट आया।
फ्लाइट बुधवार रात करीब 10.30 बजे कोच्चि एयरपोर्ट से रवाना हुई और तुरंत बाद लौट आई। 170 यात्रियों को शारजाह जाने वाली अन्य उड़ानों में बिठाया गया।
इसके पहले सोमवार को दोपहर से ठीक पहले, बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से अपनी उड़ान रद्द कर दी।
उसी दिन, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और उड़ान जो तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई और शारजाह के लिए जा रही थी, तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरी।
तीन दिनों के अंतराल में एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन उड़ानों में तकनीकी खराबी आ गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस केरल के तीन हवाई अड्डों तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड से मध्य पूर्व के विभिन्न देशों के लिए उड़ान भरती है।