विजयवाड़ा: बर्ड हिट के कारण विजयवाड़ा-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रद्द

एयरलाइन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, "टेकऑफ से पहले रनवे पर टैक्सी करते समय विमान से पक्षी टकराया।"

  • Written By:
  • Updated On - September 4, 2025 / 12:53 PM IST

विजयवाड़ा: विजयवाड़ा से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट को बर्ड हिट की घटना के बाद रद्द करना पड़ा। यह घटना गुरुवार को हुई जब विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर टैक्सी कर रहा था, उसी दौरान एक चील विमान के नाक से टकरा गई।

एयरलाइन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत फ्लाइट को रद्द कर दिया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था की। एयरलाइन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “टेकऑफ से पहले रनवे पर टैक्सी करते समय विमान से पक्षी टकराया।”

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ दिन पहले ही नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट को भी बर्ड हिट के संदेह में टेकऑफ के तुरंत बाद नागपुर एयरपोर्ट लौटना पड़ा था। उस फ्लाइट में करीब 160 से 165 यात्री सवार थे। एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाया गया और बाद में फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।