लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण : दोपहर 3 बजे तक 93 सीटों पर 51 प्रतिशत के लगभग मतदान

  • Written By:
  • Updated On - May 7, 2024 / 05:24 PM IST

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 93 सीटों पर मतदान (Voting on 93 seats) जारी है। दोपहर 3 बजे तक सभी सीटों पर 51 प्रतिशत (51 percent) के लगभग (50.71 प्रतिशत) मतदान हुआ है।

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत और सबसे कम महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

असम में पश्चिम बंगाल से थोड़ा कम 63.08 प्रतिशत मतदाता दोपहर 3 बजे तक वोट कर चुके हैं। अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक गोवा में 61.39, छत्तीसगढ़ में 58.19, कर्नाटक में 54.20, मध्य प्रदेश में 54.09, गुजरात में 47.03, उत्तर प्रदेश में 46.78 और बिहार में 46.69 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 52.43 प्रतिशत मतदाता दोपहर 3 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं।