पुणे के प्यासे मतदाताओं की धमकी: ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’

पानी की कमी से परेशान लोगोें ने इलाके में “पानी नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगा दिया है। उनका कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।”

  • Written By:
  • Publish Date - April 6, 2024 / 12:39 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पानी (Water) के संकट से जूझ रहे पुणे के शिवाजीनगर के खैरेवाड़ी के ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की धमकी दी है।

इलाके के लगभग 10 हजार लोग समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकाला गया।

पानी की कमी से परेशान लोगोें ने इलाके में “पानी नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगा दिया है। उनका कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।”

उनकी इस चेतावनी ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंतित कर दिया है। यहां 13 मई को चुनाव है।

इलाके के एक निवासी ने कहा कि वे कई महीनों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं।पानी की कमी के कारण उनका जीवन दयनीय हो गया है।

उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने के बाद स्थिति और खराब होने वाली है।

ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश दिनों में उन्हें टैंकरों के पानी से काम चलाना पड़ता है। इसके लिए घंटों बर्बाद करना पड़ता है। उन्होंने पीएमसी से पानी की आपूर्ति को पटरी पर लाने की मांग की।