दुधवा नेशनल पार्क में बाघिन ने गैंडे के बच्चे को मार डाला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के(Dudhwa National Park) दुधवा नेशनल पार्क में एक बाघिन ने गैंडे के एक बच्चे को मार डाला।

  • Written By:
  • Updated On - February 10, 2023 / 02:34 PM IST

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के(Dudhwa National Park) दुधवा नेशनल पार्क में एक बाघिन ने गैंडे के एक बच्चे को मार डाला। दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) के क्षेत्र निदेशक बी. प्रभाकर ने संवाददाताओं को बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शव के चारों ओर बाघिन के पैरों के निशान देखे गए। इसके बाद मौके पर कैमरे लगाए गए।

क्षेत्र निदेशक ने बताया कि कैमरे में अपने तीन शावकों के साथ एक बाघिन घटनास्थल पर दिखाई पड़ी। उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि गैंडे के बच्चे को बाघिन ने ही मारा है। प्रभाकर ने कहा कि हमले में मारा गया गैंडे का बच्चा नर था और उसकी उम्र करीब दो साल आंकी गई है।