घने कोहरे के चलते करीब 40 फीट नीचे गिरा टमाटर से भरा कैंटर, 2 घायल

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 9, 2023 | 11:47 am

ग्रेटर नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)| घने कोहरे (Fog) के चलते एक के बाद एक एक्सीडेंट (Accident) के मामले सामने आ रहे हैं। बीती शाम से ग्रेटर नोएडा(Greater Noida), नोएडा समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Express) वे के जीरो पॉइंट पर टमाटर से भरा कैंटर करीब 40 फीट नीचे गिर गया। कैंटर में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टमाटर से भरा आईसर कैंटर ग्रिल तोड़कर घने कोहरे की वजह से नीचे गिर गया। पुलिस के आला अधिकारी समेत नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। पीआरवी व पुलिसकर्मियों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नालेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत प्रात: करीब 5 बजे सफीपुर सर्विस रोड के पास जीरो प्वाइंट पर आगरा से परीचौक पर उतरने वाले साइड से एक कैंटर जिस पर टमाटर लदा हुआ था, फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिर गयी जिसमे दो ड्राइवर दानिश और रिहान घायल हो गये। उनको पुलिस द्वारा जिम्स अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।