पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले के आरोप में और दो लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुए ईडी और सीएपीएफ (ED and CAPF) कर्मियों पर हमले

  • Written By:
  • Updated On - January 14, 2024 / 10:06 PM IST

कोलकाता, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुए ईडी और सीएपीएफ (ED and CAPF) कर्मियों पर हमले के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान अली हुसैन घरामी और संजय मंडल के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अली हुसैन को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान से, जबकि संजय को उसी जिले के नज़ात इलाके से गिरफ्तार किया। इन दो नई गिरफ्तारियों के साथ ईडी अधिकारियों पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

पुलिस ने 12 जनवरी को सुकमल सरदार और मेहबूब मोल्ला को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हमले के वीडियो फुटेज से पहचान कर इन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि, हमले के पीछे कथित मास्टरमाइंड और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां, जिनके आवास पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी का प्रयास किया था, अभी भी फरार हैं।

ईडी ने शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बीएसएफ की सीमा चौकियों को भी इस आशंका में सतर्क कर दिया गया है कि फरार सत्तारूढ़ नेता पड़ोसी बांग्लादेश में भाग सकता है। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पुलिस को शाहजहां के बारे में पता है और वह फरार नेता को संरक्षण दे रही है।