हंगामे के बीच ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक राज्यसभा में पास, विपक्ष की रोकने की मांग खारिज

By : hashtagu, Last Updated : December 9, 2022 | 4:56 pm

नई दिल्ली:  समान नागरिक संहिता निजी विधेयक (Common Civil Code Bill) राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया गया. बीजेपी (BJP) सांसद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा पेश किए गए इस विधेयक पर सदन में बवाल हो गया. बहस गरमाने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा कि इसे क्यों पेश नहीं किया जा सकता?

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने इसे रोकने के विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. बाद में इसे 23 के मुकाबले 63 मत से पारित कर दिया गया.

राज्यसभा में शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने पर भारी हंगामा सामने आया।  कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके और तमाम विपक्षी दलों ने बिल पेश करने का जोरदार विरोध किया। बिल का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘मुसलमान अपनी चचेरी बहन से शादी करना सबसे सही मानते हैं क्या हिंदू ऐसा कर सकते हैं। इसीलिए सभी धर्मों की अलग-अलग परंपरा है’।