Vice President Elections: थावरचंद गहलोत और ओम माथुर के नाम पर मंथन

By : hashtagu, Last Updated : July 24, 2025 | 8:28 am

Vice President Elections: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के महज तीन दिनों के भीतर निर्वाचन आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23 जुलाई को स्वीकार कर लिया।

धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक निर्धारित था, लेकिन उनके अचानक इस्तीफे के चलते उपराष्ट्रपति पद रिक्त हो गया है। अब इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए नए नामों पर विचार किया जा रहा है।

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार: गहलोत और माथुर आगे

भाजपा इस पद पर ऐसा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जो पार्टी की विचारधारा के प्रति पूर्णतः समर्पित हो और एनडीए के सहयोगी दलों में भी स्वीकार्य हो। फिलहाल जिन नामों पर गंभीर विचार किया जा रहा है, उनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। उनके साथ सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का नाम भी चर्चा में है।

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियों जैसे निर्वाचक मंडल की सूची, रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति और प्रक्रियात्मक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

हरिवंश बन सकते हैं विकल्प अगर सहमति न बनी

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, जैसे ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखें घोषित करेगा, एनडीए अपना उम्मीदवार भी घोषित कर देगा। हालांकि यदि गहलोत या माथुर जैसे नामों पर सभी सहयोगी दलों में सहमति नहीं बन पाई, तो वर्तमान उपसभापति हरिवंश को भी विकल्प के तौर पर आगे लाया जा सकता है।

विपक्ष भी तैयार कर रहा रणनीति

भाजपा की रणनीति में जातीय संतुलन, राजनीतिक अनुभव और जनस्वीकृति को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि विपक्ष भी इस बार एक मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतार सकता है। ऐसे में एनडीए किसी भी तरह की ढिलाई से बचना चाह रहा है।