अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर हंगामा, लोक सभा की कार्यवाही स्थगित

By : hashtagu, Last Updated : July 28, 2023 | 11:35 am

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। शुक्रवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhary) ने अतीत की परंपरा का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) पर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर भी नारे लगाने लगे। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन नियम कानून से चलता है। उन्होंने ( चौधरी ) जो कहा है उस पर वे अपनी व्यवस्था देंगे लेकिन प्रश्नकाल चलने दें।

सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि “नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 10 दिन का समय है, आप ( स्पीकर ) जब भी तय करेंगे, हम (सरकार ) चर्चा के लिए तैयार हैं।” उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो हमारा बिल गिरा दें, निरस्त कर दें। हंगामे के बीच बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- तो क्या आप भी घरों पर बुलडोजर चलाना गलत मानते है!