अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर हंगामा, लोक सभा की कार्यवाही स्थगित
By : hashtagu, Last Updated : July 28, 2023 | 11:35 am
सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि “नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 10 दिन का समय है, आप ( स्पीकर ) जब भी तय करेंगे, हम (सरकार ) चर्चा के लिए तैयार हैं।” उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो हमारा बिल गिरा दें, निरस्त कर दें। हंगामे के बीच बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- तो क्या आप भी घरों पर बुलडोजर चलाना गलत मानते है!