वाराणसी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन (Online Darshan in Kashi Vishwanath Temple) और पूजा के नाम पर ठगी का मामला (Case of fraud in the name of Pooja) सामने आया है। मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।
”श्रद्धालु पूजन की क्रियाविधि और बाबा के दर्शन हमारे फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। वो सावन में कुछ पैसे लेकर रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक समेत अन्य पूजा कराने का दावा कर रहे हैं, जो फर्जी है।”
बता दें कि इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा की शुरुआत की गई है। ऐसे में श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की भारत की उपलब्धियां, बताया – ‘2075 तक अर्थव्यवस्था में अमेरिका को पछाड़ देंगे’