‘महिला आयोग’ की अध्यक्ष के साथ हुई घटना का VIDEO वायरल, देखें

वैसे इस समय (Delhi Women's Commission) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुए खतरनाक वाक्या का विडियो जमकर वायरल हो रहा है।

  • Written By:
  • Updated On - January 20, 2023 / 06:23 PM IST

दिल्ली। वैसे इस समय (Delhi Women’s Commission) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुए खतरनाक वाक्या का विडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनको कार से घसीटने की कोशिश की निंदा हो रही है। इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा के सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें, स्वाति मालीवाल दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लेने निकली थी। दक्षिण जिला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी संगम विहार निवासी हरीश चंद्र(४७) को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली महिला आयोग(डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को बुधवार देर रात एम्स के गेट नंबर-दो के सामने करीब १५ मीटर घसीटने का सनसनीखेज मामला सामने था। घसीटने के अलावा उनके साथ बदसलूकी गई और अश्लील इशारे किए गए। एक निजी समाचार चैनल का दावा है कि उन्होंने इसका स्टिंग किया था जिसका वीडियो भी उसके पास है। इस बात का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने निजी चैनल से घटना वाली रात का वीडियो मांगा है। वीडियो देखकर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।

दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिले की गरूड़ पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार रात करीब ३.११ बजे सूचना दी थी कि एम्स बस स्टॉप के पीछे की साइड में बलेनो कार वाले ने लड़की की तरफ गलत इशारे किए हैं और लड़की को घसीटा है, पर लड़की बच गई है। सूचना के बाद दक्षिण जिले के तमाम अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।

आरोपी ने शराब पिया था

पुलिस ने आरोपी कार चालक हरीश चंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी मेडिकल जांच कराई गई तो पता लगा कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। आरोपी मूलरूप से मथुरा, यूपी का रहने वाला है। वह सरोजनी नगर में रहने वाले अपने गांव के लोगों के साथ पार्टी करके संगम विहार लौट रहा था। जिला डीसीपी ने बताया कि मौके पर मौजूद पीड़ित स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच कराई गई है। हालांकि उन्हें कोई दिखने वाली चोट नहीं है। स्वाति का कहना है कि कार की खिड़की में फंसने से उसके साथ में चोट लगी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा उन्होंने स्वाति मालीवाल ने आग्रह किया है कि अगर उनके किसी क्रू मेंबर ने वीडियो बनाई है तो वह पुलिस को उपलब्ध कराई जाए, ताकि जांच में सहायता मिल सके। आरोपी हरीश चंद्र के खिलाफ कोटला मुबारकपुर थाने में छेड़छाड़, धमकी देने व रास्ता रोकने का मामला दर्ज कर लिया गया है।