त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
By : hashtagu, Last Updated : February 16, 2023 | 10:39 am
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि 31 महिलाओं सहित कुल 259 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सीईओ ने कहा कि 259 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 55 उम्मीदवारों को सत्तारूढ़ भाजपा ने खड़ा किया है, इसके बाद माकपा (43), टिपरा मोथा पार्टी (42), तृणमूल कांग्रेस (28) और कांग्रेस (13) ने उम्मीदवार खड़ा किया है।
58 निर्दलीय और छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
2504 स्थानों पर 3,327 मतदान केंद्रों पर लगभग 31,000 मतदान कर्मी लगाए गए हैं।
13.99 लाख महिला मतदाताओं सहित 28.14 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 400 कंपनियां प्रदान की हैं। जबकि त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के लगभग 9 हजार जवान और 6 हजार से अधिक त्रिपुरा पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।