जब ट्रेंडसेटर पीएम मोदी बने ‘न्यू भारत’ के क्रिएटर

By : hashtagu, Last Updated : March 8, 2024 | 11:39 pm

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स (Indian creators and influencers) के समुदाय ने यहां भारत मंडपम में शुक्रवार को आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया और उन्हें ‘न्यू भारत’ का क्रिएटर (Creator of New India Prime Minister Narendra Modi) और ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (जी.ओ.ए.टी.) बताया।

यूट्यूबर, उद्यमी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राज शमानी ने मंच पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “आभारी रहें दोस्तों कि वह कंटेंट क्रिएटर नहीं हैं, क्योंकि अगर वह होते, तो सबकी दुकानें बंद हो जातीं। जब वह रील बनाते हैं, तो वे वायरल हो जाते हैं। जब वह ट्वीट करते हैं, तो यह ट्रेंड करने लगता है। जब भी वह रेडियो शो में जाते हैं, यह दुनिया का नंबर एक रेडियो शो बन जाता है।”

उन्होंने कहा, “वह इंफ्लुएंसरों के इंफ्लुएंसर हैं, जी.ओ.ए.टी. जो लाखों भारतीयों के लिए भारतीय सपने को संभव बना रहे हैं, न्यू भारत के क्रिएटर, पीएम नरेंद्र मोदी।”

पहले राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवॉर्ड को संबोधित करते हुए पीएम ने पुरस्कार विजेताओं से कहा कि उनके पास रचनात्मक शक्ति है जो ‘न्यू इंडिया’ के बारे में जागरूकता बढ़ाकर देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए उत्प्रेरक एजेंट के रूप में काम कर सकती है, जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कंटेंट क्रिएटर्स से देश का ब्रांड एंबेसडर बनने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया।