विजय की करूर रैली में भगदड़ क्यों मची? पुलिस ने बताई 5 बड़ी चूक

राज्य के पुलिस महानिदेशक जी वेंकटरमन ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विजय के आने में करीब 7 घंटे की देरी और भीड़ को लेकर की गई गलत आकलन की वजह से यह हादसा हुआ।

  • Written By:
  • Updated On - September 28, 2025 / 11:41 AM IST

करूर, तमिलनाडु:  तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनीतिक नेता विजय (Vijay) की पार्टी तमिझगा वेट्ट्री कज़गम (TVK) की रैली में मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। यह रैली शनिवार को हुई थी, जहां भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका।

राज्य के पुलिस महानिदेशक जी वेंकटरमन ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विजय के आने में करीब 7 घंटे की देरी और भीड़ को लेकर की गई गलत आकलन की वजह से यह हादसा हुआ। आयोजकों ने अनुमान लगाया था कि रैली में 10,000 लोग आएंगे, लेकिन करीब 27,000 लोग पहुंचे। रैली के लिए 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

वेंकटरमन ने बताया कि TVK ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से सुबह 12 बजे विजय के आने की जानकारी दी थी, जबकि रैली के लिए 3 बजे से 10 बजे तक की अनुमति ली गई थी। विजय शाम 7:40 बजे पहुंचे। इस दौरान दोपहर की तेज गर्मी में भीड़ में मौजूद लोगों के पास न तो खाना था और न ही पानी, जिससे हालात बिगड़ते गए।

विजय के पहुंचने पर लोगों की भीड़ उनके वाहन के चारों ओर जमा हो गई। वीडियो में दिखा कि विजय पानी की बोतलें भीड़ में फेंक रहे थे और बेहोश लोगों को देखकर पुलिस से मदद मांग रहे थे। हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।

विजय ने X पर लिखा, “मेरा दिल टूट गया है। करूर की घटना ने मुझे असहनीय पीड़ा और गहरा दुख दिया है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है। आयोग यह जांच करेगा कि क्या पुलिस ने भीड़ का गलत अनुमान लगाया या विजय की देरी भीड़ को बढ़ाने की एक रणनीति थी, जो अंत में एक बड़ी त्रासदी में बदल गई।

गौरतलब है कि TVK की रैलियों को लेकर पहले भी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं। कोर्ट ने पहले ही इस तरह के जोखिमों पर चेतावनी दी थी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस व आयोजकों पर डाली थी।