भारत-कतर के प्रगाढ़ रिश्तों का सबूत पीएम मोदी का VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : February 15, 2024 | 7:26 pm

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र अमीरात (United emirates) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कतर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी ने कतर दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि कैसे भारत और कतर की दोस्ती मजबूत हो रही है।

  • वीडियो में पीएम मोदी के कतर पहुंचने पर शानदार स्वागत को दिखाया गया है। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय से उनकी मुलाकात, दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी संग द्विपक्षीय वार्ता समेत कुछ शानदार अनुभव उन्होंने सबके साथ शेयर किए हैं।
  • पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”मेरी इस यात्रा से भारत-कतर मित्रता में नए आयाम जुड़े हैं। भारत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है। मैं कतर सरकार और वहां के लोगों की खास मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद देता हूं।”
  • पीएम मोदी का कतर दौरा इस लिहाज से भी खास है कि हाल ही में केंद्र सरकार की सफल विदेशी कूटनीति के बाद कतर की जेल में कैद 8 पूर्व नौसेना के अधिकारियों को छोड़ा गया था, जिसमें 7 स्वदेश आ चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। जहां उन्होंने भारत-यूएई की दोस्ती के बारे में बताया था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव पर होगी अहम चर्चा