Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज के छात्रों ने निकाली ‘मतदाता’ जागरुकता रैली
By : hashtagu, Last Updated : February 21, 2024 | 4:36 pm

बरेली। 19 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज (Rajendra Prasad PG College Mirganj) बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो0 सुमन कुमार के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में विशेष शिविर के पंचम दिवस का आयोजन किया गया।
- स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता पर रैली (Rally on voter awareness) निकालकर ग्रामवासियों व राहगीरों को जागरूक किया। अनुज, पंकज, चांद हसन, आर्यन, अयान, सुहेल, गार्गी व फरहीन की टोलियों ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में रामकली पुनर्वास केंद्र में मतदान: लोकतंत्र के लिए मजबूत प्रतिबद्धता विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ संदीप तिवारी ने मतदान मेरी पहचान शीर्षक कविता का पाठ कर युवा पीढ़ी को मतदान के प्रति प्रतिबद्ध होने का पाठ पढ़ाया। डॉ बिजेंद्र प्रधान ने “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन” (SVEEP) नामक व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ मनोज शर्मा डॉ आनंद डॉ प्रवीण डॉ आतिफ डॉ दीपांकर आदि प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति से जुड़े लोकपाल के केस में शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जांच रुकवाने की याचिका खारिज