Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज में चला पौधरोपण अभियान!

By : hashtagu, Last Updated : February 21, 2024 | 4:50 pm

बरेली। 21 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज (Rajendra Prasad PG College) मीरगंज बरेली में प्राचार्य प्रो0 सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा पौधारोपण (Plantation) किया गया।

Paudhropan 01

पेड़ लगाओ देश बचाओ के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में “पौधारोपण अभियान:एक जनसहभागिता” विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो0 विजय बहादुर सिंह बिष्ट ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे को जमीन में रोपित करने से पहले पौधे के वैचारिक रोपड़ की आवश्यकता है।

Paudhropan 02

पौधारोपण को हमारे संस्कार में ही रोपित करना होगा। तब जाकर यह कार्यक्रम क्रांति का रूप धारण करेगी। टीकाकरण की तरह ही पौधारोपण की घुट्टी छुटपुन में ही देनी होगी। डॉ फाइज़ डॉ मनोज डॉ विजय मलिक डॉ दीपांकर राव डॉ बिजेंद्र प्रधान आदि प्राध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें : Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज के छात्रों ने निकाली ‘मतदाता’ जागरुकता रैली