Gossip Column: बड़े ठाट में ‘खटिया’ खड़ी, दूजे साहब 1 करोड़ से चकराए!

By : hashtagu, Last Updated : May 6, 2023 | 6:56 pm

रायपुर। कहावत है सरकारी नौकरी में बड़े ठाट नहीं बनते, इसके लिए जुगाड़ का फार्मूला ही काम आता है। लेकिन लेकिन कभी-कभी ठाट बाट बनाने के दांव ही उल्टे पड़ जाते हैं। पुलिस विभाग (Police Department) में एक बड़े साहब की कहानी चर्चा-ए-आम है। जनाब को विभाग से सरकारी आवास अलॉट (housing allotment) हुआ। पर क्या करें, उनकी हसरत थी कि वे बड़े बंगले में रहें। उनकी मुराद विभागीय ‘जुगाड़ पानी’ से पूरी भी हो गई। उनके रैंक से बड़ा आवास हाथ लग गया। चुपके से वे उसमें शिफ्ट हो गए। फिर क्या था, एशो-आराम की जिंदगी चलती रही। लेकिन साहब के अलॉट आवास के बारे में किसी ने कानाफूंसी कर दी। इसकी खबर संपदा विभाग के लग गई। फिर क्या, इनके घर पर 10 लाख रुपए किराए चुकाने की नोटिस आ गई। इसे देखकर वे घबराए पर जनाब ने ठानी है कि पैसे नहीं देंगे। भले ही कहीं प्राइवेट बंगलो में रह लेंगे, वह कबूल है। पर किराए के नोटिस को रफा-दफा कर देंगे।

दूजे साहब को 1 करोड़ देने का कॉल आया

पुलिस अफसर भी फर्जीवाड़े के शिकार हो जाते है। इस समय एक चर्चा बड़े जोरों पर है।दो पुलिस वाले बात कर रहे थे, अरे भाई सुना है। साहब बड़े घनचक्कर में फंस गए हैं। वाक्या यह है, एक पुलिस अफसर हैं, उनके पास कॉल आया साहब आपने जो 1 करोड़ रुपए के चेक दिए थे। उससे मेस बन गया है और पैसे चाहिए। तब तो साहब भी तमतमाए, कहा, हमने कब दिए थे तुमको?। नहीं साहब आफिस में आकर देख लो। साहब भी अपने विभाग में पहुंचे। जब पत्रवाली खंगलवाई तो पता चला किसी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से एक करोड़ रुपए का चूना विभाग को लगा दिया है। बहरहाल, इसकी पड़ताल हो रही है।