माओवादी प्रभावित गांवों के ‘आदिवासी युवाओं’ ने घूमा जंगल सफारी! डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया था न्यौता!

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के न्यौता पर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर, टेकलगुड़ा और पुवर्ती गांवों के 47 युवक युवती आजादी

  • Written By:
  • Updated On - February 29, 2024 / 08:30 PM IST

  • सुकमा जिले के युवाओं ने दूसरे दिन देखे एयरपोर्ट,जंगल सफारी, रेलवे स्टेशन एवं पुलिस मुख्यालय
  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के न्यौता पर रायपुर पहुंचे हैं युवा
  • थैंक्यू उपमुख्यमंत्री जी, सुकमा के माओवाद प्रभावित गांवों से आए आदिवासी युवाओ ने कहा शेर देखने का सपना हुआ सच
  • छुक-छुक गाड़ी और आसमान में हवाई जहाज देख दौड़ पड़े युवा

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) के न्यौता पर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले (Maoist affected Sukma district ) के सिलगेर, टेकलगुड़ा और पुवर्ती गांवों के 47 युवक युवती आजादी के 75 साल बाद अपने गांव से पहली बार बाहर निकले हैं। राजधानी रायपुर भ्रमण के दूसरे दिन एयरपोर्ट, जंगल सफारी(Jungle safari), रेलवे स्टेशन एवं पुलिस मुख्यालय देखने पहुँचे।

जंगल सफारी में शेर पर टिकी निगाहें

माओवाद प्रभावित इन गांवों के युवाओं ने जंगल में अनेक जंगली जानवर देखे थे मगर इन युवाओं में आज सुबह से जंगल सफारी में शेर देखने बहुत उत्साहित थे। जब युवा जंगल सफारी पहुँचे तो उनकी निगाहें वन्हा शेर पर टिक गई, युवाओं ने कहा शेर देखने का सपना आज पूरा हो गया। इन युवाओं ने आज सुबह जंगल सफारी का भ्रमण कर वन्हा अनेक जंगली-जानवर भी देखे।

छुक-छुक गाड़ी और आसमान में हवाई जहाज देख दौड़ पड़े युवा

सुकमा जिले के युवा जब रेलवे स्टेशन पहुँचे, ट्रेन जब हार्न बजाते हुए गुजरी तो युवा झट से छुक-छुक गाड़ी बोलकर पीछे दौड़ पड़े.. युवा के मन में थी बस एक बार ट्रेन देखने मिल जाए… पर ट्रेन तो वहां से बहुत दूर से गुजर रही थी। जब युवा एयरपोर्ट पहुचें इसी बीच आसमान पर प्लेन भी दिखाई दिया तो वे तालियां बजाकर उछलने लगे.. शहरी बच्चों के लिए भले ही यह नई बात न हो पर बस्तर के गांव से आए इन आदिवासी बच्चों के लिए आज भी शहर की जिंदगी उनके लिए नई दुनिया जैसी है।

यह भी पढ़ें : BJP सरकार के ‘घोषणा पत्र’ पर फोकस! ‘100 दिनों’ के कामों की ‘मुख्य सचिव’ ने लिए फीडबैक

यह भी पढ़ें : शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय दुलदुला एवं कस्तुरा के व्याख्याता की सेवा समाप्त

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : निष्पक्ष निर्वाचन के लिए ‘आदर्श आचरण संहिता’ पर अफसरों की वृहद ट्रेनिंग!

यह भी पढ़ें : देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र ‘छत्तीसगढ़’ में! केंद्रीय मंत्री ‘सर्बानंद’ करेंगे शिलान्यास