गुवाहाटी, 7 जुलाई (आईएएनएस)। असम के नागांव जिले के जुरिया इलाके में हाथियों (Elephants) के एक झुंड ने कहर बरपाया। हाथियों ने लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घटना में घायल हुए चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायल, जो गंभीर हैं, को नागांव शहर अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान खुतेजा खातून और उनके बेटे जुवेल अहमद के रूप में की गई और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में लाओखोवा वन्यजीव अभयारण्य से आया था।
असम में मानव-हाथी संघर्ष बढ़ रहा है और पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की जान चली गई है।