रायगढ़। कहते हैं कि जानवरों में भी संवेदनाएं और उनकी भी एक अलग दुनिया है, जो मानव जाति से दूर जंगलों में बसती है। वे भी अपने साथियों की मौत पर मातम और दुख व्यक्त करते हैं। दुनिया में पहली बार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में एक विहंगम नजारा देखने को मिला। जहां हाथियों का झुंड (Herd of elephants) अपने साथियों की मौत के बाद उस स्थान पर पहुंचे जहां, उन्हें कब्र में दफनाया गया था।
हाथियों के दफन स्थल पर चार दिन बाद उनके साथी हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया है, मानो वे अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हों. वन विभाग के ड्रोन कैमरों ने इस दृश्य को कैद किया, जिसमें दर्जनों हाथी अपने मृत साथियों के दफन स्थल पर एकत्रित होते दिख रहे हैं। इस भावुक दृश्य की पुष्टि रायगढ़ जिले की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने भी की है।
इलाके में लगभग 35 हाथियों का झुंड मौजूद है, जो घरघोड़ा के कचकोबा इलाके के अलावा चुहकीमार के जंगलों में भी मौजूद हैं। वन विभाग की ओर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दफनाए गए हाथियों के पास हाथी पहुंचे हुए हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा।
यह भी पढ़ें : दो साल के केन्याई बच्चे ‘प्रॉस्पर’ ने अपनी मौत के बाद चार लोगों को दी जिंदगी