राजेंद्र प्रसाद PG कॉलेज में मनाई गई ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की जयंती

By : hashtagu, Last Updated : October 31, 2023 | 10:27 pm

बरेली। राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा द्वारा सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्वयंसेविकाएं वर्षा रानी, नेहा, चांदनी और सीमा ने राष्ट्रभक्ति गीत व स्वयंसेवक पवन,अनुज गंगवार, सोनू पारस दिवाकर द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।

Whatsapp Image 2023 10 31 At 2.12.43 Pm

  • अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो सुमन कुमार शर्मा ने कहा कि वास्तव में सरदार पटेल होना आसान नहीं है। एक मज़बूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे पटेल।सरदार पटेल ने गांधीवादी आंदोलनों में जीवंत भूमिका निभाते हुए आज़ाद भारत के एकीकरण व अखंडता बनाए रखने में सर्वोपरि योगदान दिया।

Bareli 1000

कार्यक्रम के वक्ता डॉ शिव प्रताप सिंह ने सरदार पटेल के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल जी के योगदान और दृढ़ व्यक्तित्व को देखते हुए इन्हें “भारत का लौह पुरुष” तथा “भारत के बिस्मार्क” के रूप में भी जाना जाता है।

Ratanakar

इस अवसर पर प्राध्यापक गण डॉ फाइज़, डॉ संदीप तिवारी, डॉ विजय मलिक, डॉ दीपांकर राव, डॉक्टर सचिन गिरि व डॉ बिजेंद्र प्रधान ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं के ज्ञान का श्रीवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रत्नाकर दुबे ने किया।

Bbbbbb

यह भी पढ़ें : Press Conference :  राहुल ने ‘सुनाई’ राज और तोते की कहानी! निकले ‘मारक’ सियासी मायने