Press Conference :  राहुल ने ‘सुनाई’ राज और तोते की कहानी! निकले ‘मारक’ सियासी मायने

By : hashtagu, Last Updated : October 31, 2023 | 6:46 pm

दिल्ली। जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- साथियों, राहुल जी आपको एक अत्यंत गंभीर, संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय पर संबोधित करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा- नमस्कार। पता नहीं आपने सुनी है या नहीं, एक पुरानी कहानी (An old story)  है। बहुत सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा हुआ करता था। उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे। पूरी जनता, सारा का सारा अपोजिशन उन पर आक्रमण कर रहा था और वो टेफ्लॉन जैसे थे, उन पर जितना भी आक्रमण करो, कुछ होता नहीं था। तो थोड़े साल बाद जो अपोजिशन के लोग थे, जो उसको रजिस्ट कर रहे थे, बाहर एक ऋषि बैठे रहते थे, वो उनके पास गए, उन्हें कहा बताइए, हमें एक बात समझ नहीं आ रही है, हम इस राजा पर मतलब 24 घंटे आक्रमण करते हैं, जनता इसके खिलाफ है, कुछ होता ही नहीं है। जितना हम इस पर आक्रमण करते हैं, ऐसा लगता है हम गलत जगह तीर मार रहे हैं। तो ऋषि ने कहा, वो काफी नॉलेजेबल थे, उन्होंने कहा, देखिए, एक्चुअली बात क्या है, ये जो राजा है, इसकी आत्मा इसके अंदर नहीं है। इसकी आत्मा वहाँ पर पीछे छोटा सा घर है, वहाँ पर एक पिंजरे में एक तोता बैठा है, इसकी जो आत्मा है ना, वो उस तोते के अंदर है।

उस तोते को जाकर आप पकड़ लीजिए, राजा खत्म हो जाएगा। बहुत इंटरेस्टिंग कहानी है।

क्योंकि नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है। तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं बैठा है और बहुत समय के लिए सारी की सारी अपोजिशन राजा पर अटैक कर रही थी। मगर असलियत ये है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है, अडानी जी के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी जी को टच करते हैं, इंटेलिजेंस एजेंसी, स्नूपिंग,सीबीआई, मैं पहले सोचता था कि नंबर वन – प्राइम मिनिस्टर, नंबर टू – अडानी, नंबर थ्री – अमित शाह। एक्चुअली ये गलत है, नंबर वन – अडानी, नंबर टू – प्राइम मिनिस्टर, नंबर थ्री – अमित शाह। अब हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स हमें समझ आ गई है और अडानी जी बचकर नहीं निकल सकते हैं, क्योंकि अडानी जी को हमने ऐसे घेरा है, तोते को हमने ऐसा पकड़ा है कि वो बचकर नहीं निकल सकता है और इसलिए ये सारा का सारा हो रहा है, डिस्ट्रैक्शन पॉलिटिक्स कि देश की निगाह, अपोजिशन की निगाह पिंजरे में बैठे हुए तोते की ओर ना चली जाए। तो हम में काफी क्लेरिटी है।

आप देखिए, पूरे अपोजिशन के खिलाफ, यहाँ पर एप्पल का नोटिस आता है, मैंने इसको थोड़ा आपके लिए बड़ा करके दिखाया था, (एप्पल का नोटिस दिखाते हुए कहा) देखिए, अच्छी तरह से देखिए। ये तोते का काम है, ठीक। इसमें लिखा है – Apple believes, you are being targeted by state sponsored attackers, who are trying to remotely compromise the iPhone associated with your apple ID.

अब ये मेरे ऑफिस में सब लोगों को मिला है। वेणु गोपाल जी को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है – पवन खेड़ा, सुप्रिया, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा, राघव चड्डा, टीएस सिंह देव, लिस्ट है और ये सारे के सारे किसी ना किसी तरीके से इस मामले में इंवॉल्वड है और देश के युवाओं को मैं समझाना चाहता हूं, बताना चाहता हूं, यहाँ हो क्या रहा है – आपका ध्यान कभी इधर ले जाते हैं, कभी उधर ले जाते हैं, कभी इधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत आती है, गुस्सा आता है, जो आपका भविष्य है, जो इस देश की पूंजी है, जो इस देश का धन है, उसको उठा कर ये लोग ले जाते हैं।

अडानी जी को हिंदुस्तान के पोर्ट पकड़ा दिए, हिंदुस्तान के एयरपोर्ट पकड़ा दिए। मुंबई एयरपोर्ट चाहिए था, सीबीआई, ईडी का प्रयोग किया, मुंबई एयरपोर्ट दे दिया। एग्रीकल्चर में कानून बना दिए अडानी जी के लिए। फूड रेंज की स्टोरेज उनके हाथ में। इन्फ्रास्ट्रक्चर उनके हाथ में, आप सड़कों पर चलते हैं, सीमेंट उनके हाथ में। तो पूरा का पूरा देश ये तीन-चार लोगों को पकड़ा रहे हैं। नुकसान किसका हो रहा है, हिंदुस्तान के युवा का हो रहा है। आपसे ये कहते हैं कि आप जाइए, पढ़ाई कीजिए। आप जाइए आईएएस बनिए, आप जाइए इंजीनियर बनिए, आपमें से एक प्रतिशत इंजीनियर बनेगा, एक प्रतिशत डॉक्टर बनेगा। .000001 प्रतिशत आईएएस बनेगा। तो ये आपको झूठे भविष्य का वायदा करते हैं और जो आपका धन है, आपकी आंखों के सामने आपसे छीन कर ले जा रहे हैं। ये हिंदुस्तान की आज सच्चाई है। कम लोग हैं जो इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

  • मगर हम डरने वाले नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे। जितनी टैपिंग करनी है कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आपको मेरा फोन चाहिए, मैं दे देता हूं आपको उठा कर, आप ले लो।

हिंदुस्तान का जो भविष्य है, उसके लिए सबसे जरुरी चीज न्याय है। अगर इस देश में इस देश की जनता को, इस देश के युवाओं को न्याय ना मिले, तो ये देश आगे नहीं बढ़ सकता है और मैंने बहुत बार बोला है और मैं बोलता रहूंगा और हम ये काम करके दिखा देंगे कि कास्ट सेंसस के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता और ये पूरा का पूरा डिस्ट्रैक्शन जो हो रहा है, जब अडानी जी पैसा चोरी करते हैं, तो किससे करते हैं- देश के आम युवा से चोरी करते हैं, पिछड़ों से चोरी करते हैं, दलितों से चोरी करते हैं, आदिवासियों से चोरी करते हैं। जब अडानी जी कोयले में, ऑस्ट्रेलिया में जब नाव चलती है, यहाँ आती है, जब वो ओवर इन्वॉयसिंग करते हैं, तब अडानी जी किसकी जेब से चोरी कर रहे हैं पैसा? जो आप बिजली खरीदते हैं, उसमें अडानी टैक्स है, ट्रेन में आप जाते हैं, उसमें अडानी टैक्स है, फ्रेट घूमता है, उसमें अडानी टैक्स है। टैक्स किससे, कहां से आ रहा है – पिछड़ों की जेब से, दलितों की जेब से, आदिवासियों की जेब से, गरीब लोगों की जेब से, छोटे व्यापारियों की जेब से और पूरा का पूरा ट्रांसफर इनकी जेब में हो रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘X’ पर BJP का चुनावी वार! कहा-कांग्रेस की ‘झूठ’ बोलने की फितरत जाएगी कैसे?