कंप्यूटर इंजीनियर खेती में आजमा रहा हाथ
By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2022 | 1:19 pm
शिवपुरी जिले के ठर्रा-ठरी में कंप्यूटर इंजीनियर से हर्षवर्धन मजेजी के किसान बनने की चर्चाएं हर तरफ हैं। वे इंदौर में नौकरी करते थे, वहीं उनके परिवार की लंबी चौंड़ी खेती है। यहां नौकरी में मन नहीं लगा तो वे अपने गांव आ गए। उन्होंने खेती में हाथ आजमाया है। वे परंपरागत खेती से हटकर काम कर रहे हैं।
मजेजी ने इस बार पांच बीघा जमीन में नया प्रयोग करते हुए यहां पर शिमला मिर्च उगाई है। इस शिमला मिर्च के जरिए किसान हर्षवर्धन सिंह ने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य इस सीजन में रखा है। अभी तक वह अपने खेत से लगभग 100 क्विंटल शिमला मिर्च निकाल चुके हैं और आने वाले समय में मौसम अनुकूल रहा तो शिमला मिर्च का अच्छा उत्पादन होगा। वर्तमान में यह शिमला मिर्च बाजार में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है।
मजेजी का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती अगर अच्छे से की जाए, पैदावार अच्छी हो और बाजार का रुख भी अनुकूल हो तो पांच बीघा में 15 से 25 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। इस फसल थोड़ी संवेदनशील है, थोड़ा ध्यान देने की जरुरत होती है।
शिवपुरी में परंपरागत खेती के तौर पर वैसे गेहूं, चना, मूंगफली व सोयाबीन की फसलें ज्यादातर किसान करते हैं लेकिन अब किसान अलग हटकर अपनी आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है इसलिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं।