आगरा में ‘मौत’ का लाइव!, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : March 30, 2023 | 3:08 pm
आगरा। आगरा (Agra) में एक युवक के सुसाइड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा है। वह पटरियों की ओर झांक कर देखता है। जैसे ही उसे ट्रेन आते हुए दिखती है, वह कूदकर पटरियों (jumping tracks) पर लेट जाता है। फिर अपना सिर पर पटरी पर रखता है। उस ट्रैक पर लेटता देख एक युवक बचाने के लिए दौड़ता भी है। लेकिन, तब तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है। व्यापारी की मौके पर ही मौत हो जाती है।
आगरा में सुसाइड का लाइव वीडियो….
गतिमान ट्रेन के आगे कूदा कपड़ा व्यापारी pic.twitter.com/rWBR0qUQvb— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) March 29, 2023