ग्रांड कैन्यन से 100 फि‍ट नीचे गिरने के बाद सुरक्ष‍ित बच गया नाबालिग

फीनिक्स स्थित केपीएनएक्स टेलीविजन स्टेशन से बात करते हुए उसने कहा कि वह नीचे बैठकर एक हाथ से चट्टान को पकड़े हुए था, तभी उसकी पकड़ छूट गई और वह गिर पड़ा।

  • Written By:
  • Publish Date - August 14, 2023 / 08:47 AM IST

वाशिंगटन, 14 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के एरिजोना राज्य में ग्रांड कैन्यन (Grand Canyon) से लगभग 100 फि‍ट नीचे गिरने के बाद 13 वर्षीय एक लड़का सुरक्ष‍ित बच गया। मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आठ अगस्त को लोकप्रिय पर्यटक स्थल नॉर्थ रिम में एक कगार से वायट कॉफ़मैन नामक लड़का गिर गया। उसे दो घंटे की मशक्‍कत के बाद ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के बचाव दल ने सुरक्ष‍ित निकाला।

गंभीर चोटों के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में छुट्टी दे दी गई।

फीनिक्स स्थित केपीएनएक्स टेलीविजन स्टेशन से बात करते हुए उसने कहा कि वह नीचे बैठकर एक हाथ से चट्टान को पकड़े हुए था, तभी उसकी पकड़ छूट गई और वह गिर पड़ा।

अस्पताल में फीनिक्स टेलीविजन स्टेशन केपीएनएक्स को उसने बताया कि गिरने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं है।

“मुझे बस कुछ हद तक जागने और एक एम्बुलेंस और एक हेलीकॉप्टर के पीछे होने और एक विमान पर चढ़ने व यहां पहुंचने की याद है।”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गिरने से उसे कई जगह फ्रैक्‍चर हो गया है।