दुबई में SC के वरिष्ठ अधिवक्ता ‘रविंद्र श्रीवास्तव’ को मिला ‘गोल्डन पिनाकल’ अवार्ड

देश के जाने माने कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव (Senior Advocate Ravindra Srivastava) को दुबई में आयोजित भव्य समारोह में गोल्डन पिनाकल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  • Written By:
  • Updated On - May 4, 2023 / 03:13 PM IST

दुबई। (Dubai) देश के जाने माने कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव (Senior Advocate Ravindra Srivastava) को दुबई में आयोजित भव्य समारोह में गोल्डन पिनाकल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुबई सहित पूरी दुनिया से आए विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे। अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव को भारत के कानून जगत में सर्वोच्च मानदण्डों को बनाए रखते हुए दायित्वों के निर्वहन में समर्पण और विशिष्ट उपलब्धियों के साथ भारत के मान को शिखर पर पहुंचाने में उनके विशेष योगदान के देखते हुए गोल्डन पिनाकल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीवास्तव ने भारत और दुबई के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए दोनों देशों के सदियों पुराने प्रगाढ़ सम्बन्धों और समानता को रेखांकित किया। उन्होंने अनुशासित प्रशासन, कानून-व्यवस्था, प्रदूषणरहित पर्यावरण सहित पूरी दुनिया के नागरिकों के लिए सुरक्षित जीवन और उन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सर्वोत्तम मॉडल के रूप में उभरे दुबई की तारीफ की। श्री श्रीवास्तव के भाषण में दुबई की सटीक और द्विपक्षीय सम्बन्धों की व्याख्या को सभागार में मौजूद अतिथियों और श्रोताओं ने खूब सराहा।

यह पढ़े :Russian Oil: एक अज्ञात भारतीय कंपनी कर रही है लाखों बैरल रूसी तेल का निर्यात