छत्तीसगढ़ में इन्वेस्टमेंट एप का विज्ञापन ठग गिरोह का दुबई कनेक्शन

जगदलपुर के बोधघाट थाना में पीडि़त सेतराम साहू ने 26 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस की जांच में बड़ा

  • Written By:
  • Publish Date - September 17, 2024 / 08:32 PM IST

              बस्तर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुबई से संचालित गिरोह इन्वेस्टमेंट स्कैम को बेहद शातिर तरीके से दियाअंजाम

जगदलपुर/ जगदलपुर के बोधघाट थाना(Bodhghat police station) में पीडि़त सेतराम साहू ने 26 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस की जांच में बड़ा घोटाला उजागर किया है। पुलिस की जांच में इस ठगी के तार दुबई(Dubai) तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है की ठगी का मामला करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है। फिलहाल, बस्तर पुलिस की एक टीम गुजरात में इस वक्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप के जरिए लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का बस्तर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 सदस्यों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। बस्तर पुलिस के अनुसार, दुबई से संचालित गिरोह इन्वेस्टमेंट स्कैम को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा है, अब तक इस गिरोह के खिलाफ देशभर में 6 करोड़ रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज किया जा चुकी है।
गिरोह सोशल मीडिया में इन्वेस्टमेंट एप का विज्ञापन के जरिए लोगों तक पंहुचता है। इसके बाद ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर बड़ी राशि इन्वेस्ट करा ली जाती है। गिरोह के लोग पैसों को कई खातों के माध्यम से सूरत में कलेक्ट करते हैं। इन पैसों को आखिर में दुबई तक पंहुचाया जाता है। दुबई में निखिल नाम के हैंडलर द्वारा इस पूरे गिरोह को संचालित करने की जानकारी पुलिस को लगी है।