कक्षा 5वीं का ‘प्रश्नपत्र’ हल करने में ‘प्रोफेसर’ भी चकराए!, IAS ने किया viral

By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2023 | 4:07 pm

डेस्क। कहते हैं वक्त बदलता है तो शिक्षा के पैमाने भी अलग-अलग हो जाते हैं। देश की आजादी के पूर्व की पढ़ाई की अपेक्षा आज की शिक्षा बेहद सरल और आसान है। उस जमाने में गूगल और स्मार्ट क्लासेज नहीं होती थी। इसके बावजदू सब कुछ दिमागी कसरत कलुकेटर और कम्प्यूटर के बिना ही होता था। जिसे तत्काल किसी भी गणित के प्रश्न को हल करना होता था। उस जमाने में पैसे और रुपए में एक आना चलता था, यानी सौ आना बराबर एक पैसा होता था। इसके बाद गणित में मसलन जैसे कुछ सवाल होते, अध्धा, मस्सा होता है। किलो में सवैया, ढइया आदि। कुछ इसी तरह को एक प्रश्न पत्र सेवानिवृत्त आईएएस बद्रीलाल स्वर्णकार (Retired IAS Badrilal Swarnakar) ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जो सन 1943 का है। जिसे उन्होंने हल करने के लिए अपील की। एक्का-दुक्का सवालों के अलावा करने में गणित के प्रोफेसर भी फेल हो रहे।

हाल ही में सोशल मीडिया पर 5वीं कक्षा की अर्द्धवाषिक परीक्षा एक पेपर लोगों के होश उड़ा रहा हैं। हैरानी की बात तो यह है कि, इस वायरल 5वीं कक्षा (viral 5th grade) के पेपर को कॉमर्स से कॉलेज पास आउट एक्सपर्ट्स भी हल नहीं कर पा रहे हैं। देखने में, यह पेपर 80 साल पुराना लग रहा है, यह प्रश्न-पत्र 1943-44 का बताया जा रहा है, जिसके ऊपर लिखा है, ‘कक्षा पांच.’ इस प्रश्न-पत्र का पूर्णांक 100 है, जिसमें पास होने के लिए कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य है. पेपर में सिर्फ 10 प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है।

वायरल हो रहे इस प्रश्न-पत्र में एक नोट भी लिखा गया है, ‘निम्नांकित प्रश्नों के गुरू लिखो तथा गुरू की रीति से ही हल करो और कोई आठ प्रश्न करो.’ पेपर में दिए गए इन 10 प्रश्नों में से 8 को हल करना अनिवार्य है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस पोस्ट को रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर बद्री लाल स्वर्णकार ने इसी साल 2 मई को शेयर किया है।

हैरानी की बात तो यह है कि, इस प्रश्न पत्र में कॉमर्स से जुड़े अलग-अलग तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे- सोने के भाव के बारे में तो कागज के भाव के बारे में सवाल किया गया है। वहीं अगर आप आठवां प्रश्न पर गौर करेंगे, तो देखेंगे कि उसमें लिखा है, ‘राम के घर में 2 साल, 3 महीने और 18 दिन में कितना आटा खर्च होता है?’ इसी क्रम में 10वें सवाल में लिखा है, ‘एक व्यापारिक पत्र लिखो जिसमें बाजार भाव मंगाओ।